बोकारो: 34-गोमिया विधानसभ उप चुनाव 2018 के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में एचएससीएल क्लब सेक्टर-1/बी, बी.एस.एल प्लस टू उच्च विधालय सेक्टर- 2 एवं कला संस्कृति भवन चास प्रखण्ड में दिया गया। ज्ञातव्य हो कि गोमिया विधानसभा उप चुनाव 28 मई को होना है। इस चुनाव में लगभग 2,130 मतदान कर्मियों को लगाया जायेगा। गुरूवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान डीपीएलआर-सह-नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री एस.एन.उपाध्याय के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी क्लस्टरों में मतदान कर्मियों के लिय जिला प्रशासन के द्वारा मुलभूत सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान कर्मी निर्भय होकर इस विधानसभा उप चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न करायें। प्रशिक्षण के दौरान डीपीएलआर -सह- नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग एस.एन.उपाध्याय के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: एसबीआई लॉकर चोरी का मुख्य सरगना हसन चिकना से साढ़े पांच…