
मंत्री नीलकंठ मुंडा जी के गांव खूंटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने जन्म दिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी आशीर्वचनों के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं संबल और प्रेरणा देती हैं। बिना थके, बिना रुके आप लगातार काम कर रहे हैं और देश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।

आपके नेतृत्व में ही हम झारखण्ड के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं। ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके जन्म दिवस पर दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवर दास झारखण्ड की जनता के उम्मीदों को पूरा करने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रघुवर दास की विनम्रता सदैव प्रीतिकर रही है।