बोकारो: जिले के चंदनकियारी में एक जंगल से नवजात बच्ची मिली। उस बच्ची के पूरे शरीर मे चीटियां लगी हुई थी। बताया जाता है कि बाजार से लौट रहे कुछ लोगों को जंगल से बच्चे की रोने की आवाज मिली तो उनलोगों ने झाड़ियों में जाकर देखा तो पता चला कि उसके पूरे शरीर पर चीटियां लगी हुई थी।
उनलोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उस नवजात का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया।