बोकारो: क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई), बोकारो सेन्टर के कार्यालय का उद्घाटन क्यूसीएफआई, बोकारो सेन्टर के अध्यक्ष सह अधिशासी निदेशक (संकार्य) एस के सिंह ने किया। इस अवसर पर क्यूसीएफआई, बोकारो सेन्टर के उपाध्यक्ष सह बीपीएससीएल के सीईओ के हरिनारायण सहित क्यूसीएफआई, बोकारो सेन्टर के अन्य सदस्य उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि क्यूसीएफआई संस्था का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इसका मुख्यालय हैदराबाद है और इसके बोकारो सेन्टर में बीएसएल सहित बीपीएससीएल, डीवीसी इत्यादि संगठनों से प्रतिनिधि शामिल हैं। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सदस्यों ने की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं से उपस्थित समूह को अवगत कराया।