बोकारो: बीएसएल में राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन समारोह 14 सितम्बर को मानव संसाधन विकास केन्द्र के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। बीएसएल के सीईओ पवन कुमार सिंह इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि में निदेशक प्रभारी (चि. एवं स्वा. से), डाॅ ए के सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एच पी सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एस के सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर सी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) बीवी श्रीनिवास समेत बीएसएल के वरीय अधिकारीगण, साहित्यकार तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह के आरम्भ में उप महाप्रबंधक (सम्पर्क एवं प्रशासन/शिक्षा) अरविंद प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संयंत्र में हो रहे हिन्दी के प्रयोग तथा प्रगति की जानकारी दी। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने राजभाषा विभाग की पत्रिका इस्पात वाणी तथा नगर प्रशासन विभाग की पत्रिका संकल्पना का लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हिन्दी हमारे देश की संपर्क भाषा है और यह लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि हिन्दी को अपनाकर ही हम अपने राष्ट्र को सही मायने में समृद्ध बना सकते हैं। बीएसएल में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग में हो रही प्रगति का उल्लेख करते हुये उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सम्मिलित प्रयास से राजभाषा कार्यान्वयन के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरे किए जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान समारोह में मुख्य अतिथि ने कोक ओवन एवं बीपीपी विभाग को सीईओ चल वैजयन्ती, नगर प्रशासन विभाग को स्वर्गीय शंकर दयाल सिंह स्मृति फलक तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग को सीईओ चल वैजयन्ती प्रतीक षील्ड से सम्मानित किया। विभागीय प्रशास्ति फलक से आरईडी, कच्चा माल, वित्त एवं लेखा, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं टेलीकाॅम एवं परियोजनाएं विभाग को सम्मानित किया गया।