बोकारो: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह मे दो मंजिला कपडा दूकान धू-धूकर जलने लगा। आग इतनी भयावह थी कि फैसन प्वाइंट नामक कपडा दुकान मे जब आग लगा तो ये दो मंजिला दुकान मे पकड लिया और दो मंजिला दुकान आग की लपटों मे पूरी तरह से घिर गया। आग पहले मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल मे जा पहुंची। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि आग कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इस फैशन प्वाइंट नामक कपडा दुकान मे आग लगने कि वजह से करीब 34 लाख के कपडा जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। इस दुकान मे बच्चों से लेकर बड़ों तक का कपड़ा होने कि बात बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दो दमकल की गाड़ियों ने किसी तरहे से आग पर काबू पाया।