बोकारो: डॉ0 राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉॅम्पलेक्स बोकारो की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 बोकारो स्टील सिटी में आयोजित इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें ‘दी पेन्टीकॉस्टल एसेम्बली स्कूल’, सेक्टर-12, बोकारो स्टील सिटी, के छात्रों ट्राविस ल्यू (कक्षा-10) ने 50 मीटर फ्री स्टाइल एवं रेनल ल्यू (कक्षा-9) ने 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
ट्राविस लियू (कक्षा-10) ने 50 मीटर फ्री स्टाइल -प्रथम स्थान व रेनल लियू रेनल ल्यू (कक्षा-9) ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य रीता प्रसाद ने ट्राविस ल्यू एवं रेनल ल्यू को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।