शुक्रवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन का आयोजन किया। जनता मिलन के दौरान लगभग 68 लोगों ने अपनी शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखी, जिस पर उपायुक्त बरणवाल ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया।
मिलने वालों में रानीपोखर निवासी मधुसुदन राजहंस ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन पर भारी गरबड़ी की शिकायत की, जिसे उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को जांच कराने का निदेश दिया। वहीं आवेदक निर्मल चैधरी ने खुंटरी में जमीन विवाद से संबंधित मामले की शिकायत की, जिसे उपायुक्त बरणवाल ने अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो को आवेदन अग्रसारित किया। इस प्रकार मिलने वालों में आरती जायसवाल, महेश सिंह, शारदा सिंह, प्रिती कुमारी दत्ता, रूपलाल महतो, सीमा देवी आदि शामिल थी।
जनता मिलन के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम, स्टेनो अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।