बोकारो: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने 14वें वित्त आयोग के तहत संविदा के आधार पर लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूट ऑपरेटर के रूप में अंतिम रूप से चयनित हुए 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उपायुक्त बरणवाल ने कहा कि सभी लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर अपना योगदान जिला पंचायत कार्यालय में 03 दिनों के अंदर समर्पित करना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि 14वें वित्त आयोग के तहत संविदा के आधार पर लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु कुल 83 पद स्वीकृत है। पूर्व में 42 लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति हुई थी। शेष 41 रिक्त पद के विरूद्व कुल 35 लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर अंतिम रूप से चयनित हुए है। अनुसूचित जनजाति के 03 पद एवं पिछड़ा वर्ग-2 के 03 पद रिक्त रह गये है। 35 अम्यर्थियों की काउन्सिलिंग दिनांक- 25.07.2018 को आयोजित की गई थी जिसमें 32 अम्यर्थी उपस्थित हुए एवं 03 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित 32 अभ्यर्थियों में 02 अभ्यर्थियों के द्वारा झारखंड का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र समर्पित नही रहने के कारण 30 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र उपायुक्त बरणवाल द्वारा प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी चास सतीश चन्द्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मती मेनका सहित अन्य उपस्थित थे।